minority banner

व्यापार नियम का आबंटन


कार्य संव्यवहार नियमावली


  • कार्यों का आबंटन
  • भारत सरकार (कार्य आबंटन) नियमावली, 1961 की दूसरी अनुसूची के अनुसार इस मंत्रालय को आबंटित किए गए विषय इस प्रकार हैं:-


  • अल्पसंख्यक समुदायों के लिए विनियामक तथा विकास कार्यक्रमों पर समग्र नीति, योजना तैयार करना, समन्वय, मूल्यांकन तथा समीक्षा करना |
  • कानून और व्यवस्था से संबंधित मामलों को छोड़कर अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित सभी मामले|
  • केन्द्र सरकार के अन्य मंत्रालयों तथा राज्य सरकार के परामर्श से अल्पसंख्यकों के संरक्षण और उनकी सुरक्षा के लिए नीति की पहल करना |
  • भाषायी अल्पसंख्यकों तथा आयुक्त भाषायी अल्पसंख्यक के कार्यालय से संबंधित मामले |
  • राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम से संबंधित मामले |
  • शरणार्थी सम्पत्ति अधिनियम, 1950 (1950 का 31), (अब निरस्त) के प्रशासन के अंतर्गत शरणार्थी वक्फ़ सम्पत्तियों से संबंधित कार्य |
  • एंगलो-इंडियन समुदाय का प्रतिनिधित्व |
  • विदेश मंत्रालय के परामर्श से 1955 के पंत-मिर्जा समझौते के अनुसार पाकिस्तान में गैर-मुस्लिम पूजा स्थलों और भारत में मुस्लिम पूजा स्थलों का संरक्षण और परिरक्षण करना |
  • विदेश मंत्रालय के परामर्श से पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित प्रश्न |
  • धार्मिक और धर्मार्थ संस्थान, विभाग में निपटाए जा रहे विषयों से संबंधित धर्मार्थ एवं धार्मिक स्थायी निधि |
  • मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान सहित अल्पसंख्यकों, अल्पसंख्यक संगठनों के सामाजिक-आर्थिक, सांस्कृतिक तथा शैक्षिक स्थिति से संबंधित मामले |
  • वक्फ अधिनियम, 1995 (1995 का 43) और केन्द्रीय वक्फ परिषद |
  • दरगाह ख्वा़जा साहेब अधिनियम, 1955 (1955 का 36)
  • राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम सहित अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कार्यक्रमों और परियोजनाओं का वित्त पोषण |
  • अल्पसंख्यकों के लिए केन्द्रीय और राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर |
  • अन्य संबंधित केन्द्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों के साथ परामर्श करके अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और संरक्षण से संबंधित उपाय करना |
  • धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों के मध्य सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग |
  • अल्पसंख्यकों के लिए प्रधानमंत्री का नया 15-सूत्री कार्यक्रम |
  • अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित कोई अन्य विषय |
  • अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित कोई अन्य विषय |
  • हज समिति अधिनियम, 1959 (1959 का 51) और उसके अधीन बनाए गए नियमों के संचालन सहित हज तीर्थयात्रा का प्रबंधन |

  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय निम्नलिखित विषयों से संबंधित मामलों पर कार्रवाई करता है:

  • राष्ट्रीय उर्दू भाषा संवर्धन परिषद (एनसीपीयूएल)
  • अल्पसंख्यकों की शिक्षा
  • राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दक्षिण संस्थान आयोग
  • मदरसों में गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने की योजना (एसपीक्यूईएम)
  • अल्पसंख्यक संस्थानों के अवसंरचना विकास की योजना (आईडीएमआई)
  • निजी सहायता प्राप्त/सहायता रहित अल्पसंख्यक संस्थानों के अवसंरचना विकास की योजना (प्राथमिक, माध्यमिक/वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय)
  • बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009